300+ TOP Delhi GK MCQs and Answers Quiz Exam [IMP]

Delhi History Multiple Choice Questions | General Knowledge | Current Affairs

1. Under which amendment of the Constitution, Delhi and its urban region have been given the special status of National Capital Region (NCR)
(A) 58th Amendment
(B) 69th Amendment
(C) 72th Amendment
(D) 77th Amendment

2. Total number of districts in Delhi is
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12

3. In which year Delhi High Court was established
(A) 1954
(B) 1962
(C) 1966
(D) 1972

4. Who was the first Lieutenant Governors of Delhi
(A) Sundar Lal Khurana
(B) Vinai Kumar Saxena
(C) Baleshwar Prasad
(D) Aditya Nath Jha

5. Who was the first Chief Ministers of Delhi
(A) Chaudhary Brahm Prakash
(B) Gurmukh Nihal Singh
(C) Madan Lal Khurana
(D) Sahib Singh Verma

6. In which year Delhi is established as an Union Territory
(A) 1952
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1968

7. Total number of assembly constituencies in Delhi is
(A) 58
(B) 62
(C) 66
(D) 70

8. From which year Delhi Metro started its operations
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2009

9. The Delhi University was established in the year
(A) 1915
(B) 1922
(C) 1925
(D) 1933

10. Who was the first Vice-Chancellor of the Delhi University
(A) Rai Bahadur Ram Kishor
(B) Moti Sagar
(C) Hari Singh Gour
(D) Maurice Gwyer

delhi gk questions and answers

11. Who is the first woman Chief Minister of Delhi
(A) Sushma Swaraj
(B) Sheila Dikshit
(C) Meira Kumar
(D) Pratibha Patil

12. Who is the longest serving Chief Minister of Delhi
(A) Chaudhary Brahm Prakash
(B) Madan Lal Khurana
(C) Sushma Swaraj
(D) Sheila Dikshit

13. Who was the first Police Commissioners of New Delhi
(A) J.N. Chaturvedi
(B) Bajrang Lal
(C) P.S. Bhinder
(D) Arun Bhagat

14. As of 2013, the per capita income of Delhi is the ___________ highest in the country
(A) First
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth

15. Delhi is the __________ largest urban area in the World
(A) First
(B) Second
(C) Third
(D) Fourth

16.Which state is east of Delhi?
Uttar Pradesh.

17.Which state is west of Delhi?
Haryana.

18.Which state is north of Delhi?
Haryana.

19.Which state is south of Delhi?
Haryana.

20.The police commissioner of Delhi state?
Amulya Patnaik.

21.Delhi University was established in which year?
In 1922.

22.Where is the Indian Foreign Trade Institute located?
New Delhi.

23.Delhi is Situated in Bank of which river?
Yamuna.

24.What is the name of Samadhi of Mahatma Gandhi in Delhi?
Rajghat.

25.What is the Length of Qutub Minar?
72.5.

26.Name of the first Emperor of Delhi?
Qutbuddin Aibak.

27.Who Build the Red fort of Delhi?
Ans-Shah Jahan.

28.What is the first city of Delhi?
Rai Pithora.

29. What was the first English newspaper in Delhi?
Dalehi Mail.

30.Vijay Ghat Memorial in Delhi?
Lal Bahadur Shastri.

31.In which Indian city is the National Samadhi located?
Delhi.

32.Where is the Tomb of Gaiusuddin located?
Delhi.

33.Which Road is called the ring road____.
Mahatma Gandhi Marg(Delhi).

34.When was the Metropolitan Council formed in Delhi?
In 1966.

35.Which ruler of Delhi had assumed the title of “Alamgir” while sitting on the throne_____.
Aurangzeb.

36.In whose reign Muhammad Ghori invaded Delhi____.
Prithviraj Chauhan.

37.Who was the last ruler of the Ghulam Dynasty in Delhi?
Kakuvad.

38.When did Timur Lang attack Delhi?
1398.

39.Who Built the Moti Masjid inside the Red Fort?
Aurangzeb.

40. How Long did it take to build the Red Fort in Delhi?
9 year and 3 months.

Delhi GK Questions in Hindi

1. एशिया का सबसे महत्वपूर्ण पुस्तकालय दिल्ली में कहॉं स्थित है ?
(a) चांदनी चौक में
(b) लालकिले में
(c) राष्ट्रपति भवन में
(d) संसद भवन में

2. दिल्ली में स्थित संसद भवन के बरामदे में खम्भों की संख्या कितनी है ?
(a) 122
(b) 144
(c) 127
(d) 187

3. संसद भवन स्थित है ?
(a) पुस्तकालय
(b) राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

4. दिल्ली में सचिवालय भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(a) 1940 ई. में
(b) 1925 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1945 ई. में

5. दिल्ली के सचिवालय का डिजाइन किसने बनाया था ?
(a) जार्ज पंचम ने
(b) ल्युटियन ने
(c) हर्बर्ट बेकर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

6. संसद भवन का डिजाइन किसने बनाया था ?
(a) पिटर थॉमस ने
(b) लॉर्ड डलहौजी ने
(c) ल्युटियन व बेकर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

7. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन कहॉं स्थित है ?
(a) रायसीना पहाड़ी पर
(b) कनॉट प्लेस
(c) दरिया गंज
(d) चाण्क्यपुरी

8. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(a) 1933 में
(b) 1925 में
(c) 1921 में
(d) 1929 में

9. दिल्ली में अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) रजिया सुल्ताना ने
(b) नासिरुद्दीन ने
(c) बलबन ने
(d) फिरोजशाह तुगलक ने

10. भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की समाधि है ?
(a) शक्ति स्थल
(b) समता स्थल
(c) एकता स्थल
(d) शांतिवन

11. जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली का लिंगानुपात कितना है – 868

12. दिल्ली की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 2001 – 2011 के अनुसार कितनी है – 21.2%

13. दिल्ली में 2011 जनगणना के अनुसार सर्वधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है – उत्तर-पश्चिम

14. दिल्ली में कुल ग्रामीण जनसंख्या ( जनसंख्या 2011 के अनुसार) है – 4,19,319

15. साक्षरता डॉ के आधार पर दिल्ली का स्थान देश के राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशो में है – 6 व

16. वर्ष 1966 में दिल्ली के श्रीनिवासपुरी से प्राप्त शिलालेख किस काल का निर्धारित किया गया है – मौर्य कल

17. पहली बार दिल्ली में कहाँ से कहाँ तक दिल्ली मेट्रो चली थी – शाहदरा से तिस हजारी तक

18. किसका मकबरा सल्तनतकालीन पहला एसा मकबरा है, जिसमे शुध्द इस्लामी शैली वाले ‘मेहराब’ का प्रयोग किता गया है – बलबन

19. किस शासक ने सर्वप्रथम दिल्ली को राजधानी बनाया था – इल्तुतमिश

20. दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना का निर्माण किया – अलाउद्दीन खिलजी

21. किस शासक ने दिल्ली में रोहतासगढ़ का किला बनवाया, जो पुराना किला के नाम से प्रसिद्ध है – शेरशाह

22. उतर्वारती मुगल स्थापत्य का सबसे बेहतरीन निर्माण सफ्तारजंग का मकबरा का पर है – दिल्ली

23. किस शासक ने दिल्ली से अपनी राजधानी स्थानांतरित कर आगरा को राजधानी बनाया था – सिकन्दर लोदी

24. किस सिख गुरु की हत्या ओरंगजेब ने दिल्ली में करवा दी थी – गुरु तेगबहादुर सिघं

25. तोमर शासको ने कब दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया – 736 ई.

26. चंदरबरदाई ने किसे ‘पृथ्वीराज रासो’ में दिल्ली का वास्तविक संस्थापक मन है – अनंगपाल-ll

27. अलाई दरवाजा का निर्माण किस शासक ने करवाया था – अलाउद्दीन खिलजी

28. दिल्ली सल्तनत का कौन सा शासक ‘लाख्बख्श ‘ के नाम से विख्यात है – कुबुबुद्दीन ऐबक

29. दिल्ली के किस शासक ने स्वयं को ‘जनता का चरवाह’ कहा था – अलाउद्दीन खिलजी

30. शेरशाह ने किस मुगल शासक को पराजित कर दिल्ली की सत्ता को हासिल किया – हुमायूँ

31. प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सेना के 90,000 शहीद हुए जवानों की याद में बना इंडिया गेट कब बनकर तैयार हुआ था – वर्ष 1931 में

32. लुटियंस द्वारा डिज़ाइन की गई ‘लुटियंस दिल्ली’ का उद्घाटन 13 फरवरी 1931 को किस वायसराय ने किया था – लार्ड इर्विन

33. मेरठ के विद्रोही सैनिको ने किस दिन दिल्ली में प्रवेश कर ‘सैन्य परिषद’ का गठन किया – 11 मई 1857

34. ब्रिटिश सेना ने किस दिन पुनः दिली पर अधिकार कायम किया – 20 दिसम्बर 1857 में

35. कब ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्रज्ञ घोषित करने के लिए ‘दिल्ली दरबार’ का आयोजन किया गया – 1876

Delhi GK Questions objective questions with answers pdf download online exam test

विश्व की  सबसे गहरी झील
(A) वैकाल झील
(B) सुपीरियर झील
(C) कैस्पियन सागर
(D) टैगनयिका झील
Answer: A

‘ग्रेट  इण्डियन बस्टर्ड’ निम्न में से  किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) राजस्थान
C) असम
(D) कर्नाटक
Answer: B

बुद्ध ने  ज्ञान की प्राप्ति  कहाँ की थी?
(A) सारनाथ
(B) गया
(C) सांची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Answer: B

गर्मी के  दिनों में धूल से भरे हुए तूफान क्षेत्र के  तापमान को किस तरह प्रभावित करते है ?
(A) वे तापमान बढ़ा देते हैं।
(B) वे तापमान घटा देते है।
(C) पहले वे तापमान बढ़ाते है और फिर घटा देते हैं।
(D) अनिश्चित है।
Answer: B

निम्न में से  कौन भारतीय संविधान के  अन्तर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है ?
(A) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना।
(B) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का ___ महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना।
(C) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना।
(D) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना।
Answer: C

संविधान  का निम्न अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता है, कि मत बराबर होने की दशा में लोकसभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
(A) अनुच्छेद 99
(B) अनुच्छेद 103
(C) अनुच्छेद 100
(D) अनुच्छेद 102
Answer: C

निम्न में से कौन  सा मृदा से सम्बन्धित है?
(A) मिट्टी
(B) जलवायुवीय
(C) जैविक
(D) तलरूप
Answer: A

बासमती चावल के  दाने को पकाने पर लम्बे हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है 
(A) लाइसिन का
(B) एमाइलोज का
(C) शर्करा का
(D) तेल का
Answer: B

निम्नलिखित में  से किस देश ने गैसोलीन में इथेनॉल मिश्रित करना कानूनन अनिवार्य कर दिया है ?
(A) चीन
(B) यू. के
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) ब्राजील
Answer: D

राष्ट्रीय ग्रामीण  पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है
(A) सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का
(B) भारत निर्माण का
(C) स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का
(D) गरीबी निवारण कार्यक्रमों का
Answer: B

प्याज के  छिलके उतारने पर आँसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते हैं
(A) सल्फोनिक अम्ल
(B) सल्फेनिक अम्ल
(C) ऐमीनों अम्ल
(D) कार्बोलिक अम्ल
Answer: B

रिजर्व बैंक  आफ इंडिया का प्रतीक है –
(A) अशोक स्तंभ की राजधानी
(B) धन के थैले के साथ कुबेर
(C) ताड़ के वृक्ष के पहले चीता
(D) सुरक्षात्मक मुद्रा में बैठा हुए कुत्ता
Answer: C

मर्चेन्ट बैंकिग  एक ऐसी संस्था है जो कि वित्त प्रदान करती है
(A) घरेलू घोक व्यापार हेतु
(B) देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार हेतु
(C) घरेलू खुरदा व्यापार हेतु
(D) अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियो हेतु
Answer: B

बैंक बचत खातों हेतु  ब्याज की दर निर्धारित की जाती है –
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
(B) भारतीय बैंक संघ द्वारा
(C) भारत सरकार द्वारा
(D) बैंकिंग कोड्स और भारत के मानक बोर्ड द्वारा
Answer: A

निम्न में क्या  रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है?
(A) बैंक रेट
(B) रेपो रेट
(C) रिवर्स रेपो रेट
(D) इनकम टैक्स रेट निर्देश
Answer: D

हरियाणा का मैदानी  भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(A) 700-900 फीट
(B) 800-1000 फीट
(C) 750-880 फीट
(D) 900-1100 फीट
Answer: A

निम्न में से रेलवे  लाइन का कौन-सा प्रकार हरियाणा में विद्यमाल है?
(A) छोटी लाइन
(B) मीटर गेज
(C) बड़ी लाइन (ब्रॉडगेज)
(D) उपरोक्त सभी
Answer: D

माउण्ट  एवरेस्ट को फतह करने वाला सबसे युवा भारतीय कौन है?
(A) धनन्जय
(B) रवीन्द्र कुमार
(C) अभिनव पाण्डे
(D) अर्जुन वाजपेई
Answer: D

भारत  किसका सदस्य नहीं है ?
(A) SAARC का
(B) U.N. का
(C)G-20 का
(D)G-8 का
Answer: D

1930 में  स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोती लाल नेहरू के साथ कांग्रेस के अन्य नेता कौन थे ?
(A) बी. जे. तिलक
(B) चितरंजन दास
(C) गांधी जी
(D) जी. के. गोखले
Answer: B

ऐनिमोमीटर  क्या  मापने में काम आता है ?
(A) पवन की दिशा
(B) पवन का वेग
(C) दाब की प्रवणता
(D) पवन की आद्रता
Answer: B

लोकसभा के  निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा-निर्धारण पिछली बार निम्नलिखित में से किस ईसवी में किया गया था ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1974 ई. में
(C) 1976 ई. में
(D) 1977 ई. में
Answer: B

निम्नलिखत  में से कौन-सा रोग संक्रामक है?
(A) मधुमेह
(B) काली खाँसी
(C) गठिया
(D) लेकिमिया
Answer: B

निम्नलिखित में से  कौन-सा रोग वंशानुगत रोग है ?
(A) हीमोफीलिया
(B) निकट दृष्टी-दोष (मायोपिया)|
(C) अरक्तता
(D) लेकिमिया
Answer: A

अलीगढ़  में स्थित मुहम्मदन एंग्लो ओरिएन्टल महाविद्यालय को किसने स्थापित किया ?
(A) सर सैय्यद अहमद खान
(B) बदरुद्दीन तायबजी
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
Answer: A

‘इण्डिया  हाउस’ कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) लन्दन
(D) न्यूयार्क
Answer: C

महाभारत में  हरियाणा प्रदेश को क्या कहा गया है?
(A) बहु प्रदेश
(B) बहुधान्य
(C) कबीला
(D) कुरू जंगल
Answer: B

अग्गल्लपुर  (अग्रोहा) किस धर्म का शक्तिशाली केन्द्र था?
(A) हिन्दू धर्म
(B) जैन धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) सिख धर्म
Answer: C

जातक ग्रंथ  में किस शहर किसका उल्लेख मिलता है?
(A) रोहतक का
(B) हाँसी का
(C) पलवल का
(D) कुरूक्षेत्र का
Answer: D

गोकण्ठ  किस शहर का प्राचीन नाम है?
(A) गोकुल
(B) कुरूक्षेत्र
(C) करनाल
(D) गोहाना
Answer: D

अशोक का  टोपड़ा संबंधित है?
(A) चोलों से
(B) राष्ट्रकूटों से
(C) मौर्य साम्राज्य से
(D) मुगलों से
Answer: C

हड़प्पा  वासी लागों के नगर दो  भागों में बटे हुए थे यह किस जगह के उत्खन्न से पता चला?
(A) राखीगढ़ी
(B) बालु
(C) बनावली
(D) मीताथल
Answer: C

चीनी यात्री  ह्वेनसांग किसके राज्यकाल में कुरूक्षेत्र आया था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) हर्ष
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Answer: B

हरियाणा में  शराब बंदी कब हुई थी?
(A) 1996
(B) 1989
(C) 2000
(D) 1990
Answer: A

प्रश्न.कृषि  पुरस्कार के लिए कितनी राशि दी जानी है?
(A) 12 हजार
(B) 29 हजार
(C) 25 हजार
(D) 36 हजार
Answer: C

केन्द्र ने व्यवसायिक  कोयले के खनन को निजी क्षेत्र के लिए खोलने  की मंजूरी दी है। कोयला क्षेत्र के किस वर्ष में हुए राष्ट्रीयकरण के बाद यह एक बड़ा सुधार माना जा रहा है?
(A) 1965
(B) 1973
(C) 1988
(D) 1990
Answer: B

केन्द्रीय मानव  संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन के लिए किनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है?
(A) एन गोपालस्वामी
(B) आदर्श सेन आनंद
(C) एस वाई कुरैशी
(D) अरुण शौरी
Answer: A

सर्दियों में  कपड़े हमें गर्म रखते है, क्योंकि वे
(A) ऊष्मा प्रदान करते है।
(B) ऊष्मा को विकीर्ण नहीं करते है।
(C) शरीर से हवा के संपर्क को रोकते है।
(D) शरीर के ऊष्मा को बाहर निकलने से रोकता है।
Answer: D

पॉलिथीन  किसका बहुलक है?
(A) इथाइलिन
(B) प्रोपाइलिन
(C) एसिटाइलिन
(D) एनिलिन
Answer: A

चरस को एक  पौधे से प्राप्त किया जाता है। इसे पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?
(A) पत्तियाँ
(B) तना
(C) पत्तों और महिला पुष्पवृन्त के समृद्ध रूप से
(D) तनों और पुरूष पुष्पवृन्त के समृद्ध रूप से
Answer: C

निम्नलिखित चार  स्रावण में से कौन-सा अपने स्रोत ग्रंथि से क्रिया के स्थल तक परिवहन के मामले में बाकी तीन स्रावण से अलग है?
(A) लार
(B) पसीना
(C) पित्त
(D) एपीनेफरीन
Answer: C

रक्त में  थक्कारोधी पदार्थ कौन-सा है?
(A) फाइब्रीनोजन
(B) हेपारिन
(C) श्राम्बिन
(D) ग्लोबिन
Answer: B

निम्न में से  कौन कार्बन का अपरूप है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: C

मनुष्य की  जानकारी में ऊर्जा का सबसे पुराना स्रोत क्या है?
(A) वायु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
C) ज्वारीय ऊर्जा
(D) भूतापीय ऊर्जा
Answer: D

निम्न में से किसे अस्थायी  रूप से मुद्रास्फीति की जाँच करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
(A) वेतन में वृद्धि
(B) पैसे की आपूर्ति में कमी
(C) करों में कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: B

अर्थशास्त्र में  मूलभूत बुनियादी सुविधाओं को किस नाम से जाना जाता है?
(A) मानव पूंजी
(B) भौतिक पूंजी
(C) सामाजिक उपरी खर्च पूंजी
(D) श्रमजीवी पूंजी
Answer: C

बर्तन बनाने के  लिए प्रयोग किया जाने वाला जर्मन सिल्वर किस का मिश्रधातु हे?
(A) ताँबा, चाँदी, निकेल
(B) ताँबा, जस्ता, निकेल
(C) ताँबा, जस्ता, एल्यूमिनियम
(D) ताँबा, निकेल, एल्यूमिनियम
Answer: B

निम्नलिखित में से  किसे कोशिका का ‘ऊर्जा स्रोत’ कहा जाता
(A) गोल्गी बॉडी
(B) माइटोकांड्रियन
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम
Answer: B

यह कथन किसने  दिया है, कि ‘स्वाद का असली स्थान जिह्वा नहीं परंतु मन है?
(A) अरविन्दो घोष
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) स्वामी विवेकानन्द
Answer: B

“साइमन कमीशन  की रिपोर्ट को कूड़े के ढेर पर फेंक देना चाहिए” यह कथन किसने दिया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) शिवास्वामी अय्यर
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) जवाहरलाल नेहरू
Answer: B

प्रश्न.गुरुग्राम में रैपिड़ मेट्रो  की शुरूआत कब हुई?
(A) 21 जनवरी, 2011
(B) 18 जून, 2011
(C) 17 जनवरी, 2002
(D) 21 जून, 2010
Answer: D

प्रश्न.हरियाणा में रेल  मार्ग कि कुल लम्बाई लगभग कितनी है?
(A) 3737 किमी.
(B) 4737 किमी.
(C) 2737 किमी.
(D) 1107 किमी.
Answer: A

निम्न में से कौन- सा खिलाड़ी हैडबाल से संबंधित है?
(A) सज्जन सिंह
(B) जसजीत कौर
(C) विजेन्द्र
(D) ममता
Answer: B

निम्न में से मुँह  और सिर की आभूषण है?
(A) पुरली
(B) कोक्का
(C) देडे
(D) उपरोक्त सभी
Answer: D

मंजीरा  नृत्य कहाँ पर होता है?
(A) रेवाड़ी
(B) कुरूक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) मेवात
Answer: D

करनाल  जिले के तरावड़ी शहर में किन दो शासकों का युद्ध हुआ था?
(A) मुहम्मद गौर तथा पृथ्वी राज चौहान
(B) तैमूर तथा राजा शान्तनु
(C) इब्राहीम लोदी तथा मराठा सरदार शिवराम
(D) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा सरदार शिवराम
Answer: A

राजा नाहर  सिंह का किला स्थित है?
(A) बहादुरगढ़
(B) बल्लभगढ़
(C) रोहतक
(D) भिवानी
Answer: B

कौशल  विकास योजना के अंतर्गत कितने छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया है?
(A) 4000
(B) 3870
(C) 3873
(D) 4024
Answer: C

टोहाना का  प्राचीन नाम था?
(A) काल कुट
(B) सैरिसक
(C) टोहासण
(D) तोशयल
Answer: D

गोहान  (सोनीपत) का भ्रमण किस विदेशी लेखक ने किया था
(A) एरियन
(B) ह्वेन सांग
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: B

हरियाणा  राज्य में हड़प्पा संस्कृति के उत्खननों में बनावली का पुरास्थल किस जिले में स्थित है?
(A) फतेहाबाद
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) कैथल
Answer: A

प्रश्न.वर्ष 2017 का  लोकमान्य तिलक अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया?
(A) लालकृष्ण आडवाणी
(B) मुरली मनोहर जोशी
(C) बाबा रामदेव
(D) आचार्य बालकृष्ण
Answer: D

उत्तर प्रदेश सचिवालय  में पत्रावलियों के रख-रखाव हेतु ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने की प्रस्तावित तिथि है
(A) 1 अगस्त, 2017
(B) 1 सितंबर, 2017
(C) 1 अक्टूबर, 2017
(D) 1 नवम्बर, 2017
Answer: C

द्वीपों के विकास हेतु  द्वीप विकास एजेंसी (IDA) की स्थापना हुई थी
(A) 1 अप्रैल, 2015 को
(B) 20 जुलाई, 2015 को
(C) 1 जून, 2016 को
(D) 1 जून, 2017 को
Answer: D

हाल ही में वैज्ञानिकों ने  किस महासागर में ग्लो-इन-द-डार्क शार्क की नई प्रजाति की खोज की?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Answer: C

आयकर से प्राप्त  लाभ किसके पास जाता है?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
C) केन्द्र और राज्य
(D) निगम अधिकारियों
Answer: C

निम्नलिखित में से  कौन-सी विशेषता अधातु में पायी जाती है?
A) भंगरता
(B) वाहकता
(C) मृदुता
(D) आघातवर्धनीयता
Answer: A

पृथ्वी के  वायुमंडल में गैसों की परत किस ऊँचाई तक विस्तृत
(A) 100 किमी.
(B) 150 किमी.
(C) 200 किमी.
(D) 300 किमी.
Answer: C

पीलिया किसके  संक्रमण के कारण होता है?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
C) वृक्क
(D) प्लीहा
Answer: B

पुष्प का वह  कौन-सा भाग प्रकाश संश्लेषण कर सकता है?
(A) एंड्रोसीयम
(B) गाइनोसियम
(C) कैलिक्स
(D) कोरोला
Answer: C

निम्नलिखित  में से कौन-सा समाचार पत्र महात्मा गांधी द्वारा संपादित किया गया था?
(A) नवजीवन
(B) गुजरात टाइम्स
(C) मराठा
(D) जन सत्ता
Answer: A

हमारे देश में  मापन की मैट्रिक प्रणाली कब शुरू की गई?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
Answer: C

हेक्सामिथाइलिनडाईएमिन  और वसीय अम्ल के संघनन से प्राप्त बहुलक है
(A) नायलॉन
(B) टेरिलिन
(C) टोलेन्स
(D) बेकलाइट
Answer: A

जब एक  दौड़ती हुई कार अचानक रूक जाए, तो यात्री किस कारण आगे की तरफ झुक जाते है?
(A) अपकेन्द्री बल
(B) स्थिरता की जड़ता
(C) गति की जड़ता
(D) गुरुत्वाकर्षण बल
Answer: C

निम्नलिखित में कौन- सी नदी मध्य भारत से बहती हुई गंगा या यमुना में जाकर मिलती है?
(A) घाघरा
(B) गोमती
(C) कोसी
(D) बेतवा
Answer: D

निम्नलिखित में से  कौन-सी धातु पारिस्थितिकी तंत्र में जैव आवर्धन की समस्या उत्पन्न करती है?
(A) पारा
(B) क्रोमियम
(C) ताँबा
(D) सीसा
Answer: A

किसके  शासनकाल के दौरान गांधार कला विद्यालय का उदय हुआ?
(A) हर्ष
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Answer: C

निम्न में से किसे  मिल्क शुगर भी कहा जाता है?
(A) ग्लूकोज़
(B) फ़ैक्टोज़
(C) मैलटोज़
(D) लैक्टोज़
Answer: B

सामान्यतः,  पक्षियों के पास एक होता है।
(A) वृक्क
(B) फेफड़ा
(C) वीर्यकोष
(D) अंडाशय
Answer: D

महत्वपूर्ण  उद्योग है
(A) आधारभूत उद्योग
(B) उपभोक्ता वस्तु उद्योग
(C) मूल वस्तु उद्योग
(D) सरकारी उद्योग
Answer: A

न्यूटन के पहले  नियम को क्या कहते हैं?
(A) गुरूत्व का नियम
(B) जड़ता का नियम
(C) ऊर्जा का नियम
(D) वेग का नियम
Answer: B

निम्नलिखित में  से कौन-सी नदी भारतीय क्षेत्र से नहीं निकलती
(A) गोदावरी
(B) झेलम
(C) रावी
(D) घाघरा
Answer: D

वायु में ध्वनि का  वेग किस पर निर्भर नहीं करता है?
(A) वायु का घनत्व
(B) वायु का तापमान
(C) वायु का दाब
(D) वायु की आद्रता
Answer: C

टेबल को  परिभाषित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
(A) डाटा डेफिनिशन
(B) डाटा नॉर्मलाइजेशन
(C) इंडेक्स डेफिनिशन
(D) डाटा एडमिनिस्ट्रेशन
Answer: C

इनमें से  कौन नेता नहीं थे?
(A) आई. के. गुजराल
(B) एस. एल. बहुगुणा
(C) जे. जयललिता
(D) एच. एन. बहुगुणा
Answer: B

भारत में  पुर्तगाली सभ्यता के अवशेष कहाँ पाए गए है?
(A) गोवा
(B) कालीकट
(C) कैन्नानोर
(D) कोचिन
Answer: A

पारिस्थितिकी  तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?
(A) सूर्य
(B) हरे पौधे
(C) प्रकाश संश्लेषण में उत्पादित चीनी
(D) एटीपी
Answer: A

प्रश्न.जनसंख्या की  दृष्टि से भारत में हरियाणा का कौन-सा स्थान
(A) 16 वां
(B) 18 वां
(C) 17 वां
(D) 19 वां
Answer: A

न्यूतम पुरूष  साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) मेवात
(D) हिसार
Answer: C

झाडूफिरी  है
(A) एक लोक नृत्य
(B) लोकप्रिय गीत
(C) त्यौहार
(D) उपन्यास
Answer: D

भाखड़ा  डैम प्रोजेक्ट के जन्मदाता थें?
(A) चौधरी देवीलाल
(B) बंसीलाल
(C) भजनलाल
(D) चौ.छोटूराम
Answer: D

राजदूत मोटर  साइकिल फैक्टरी अवस्थित है:
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) अंबाला
(D) फरीदाबाद
Answer: D

बंद नालों एवं  मूत्रालयों से प्रवाहित मल को क्या कहते है?
(A) आरोग्यकर अपशिष्ट
(B) औद्योगिक अपशिष्ट
(C) नैदानिक अवशेष
(D) मैलापानी
Answer: A

मुख्य रूप से  पहाड़ियों में उगाये जाने वाले फसल है
(A) मीठी मकई
(B) मीठे ज्वार
(C) मीठे आलू
(D) मीठे मटर
Answer: B

निम्नलिखित  में से कौन नाइट्रोजन और फॉस्फोरस के उच्चतर सांद्रता के कारण होता है?
(A) यूट्रॉफिकेशन
(B) कठोरता
(C) क्षारीयता
(D) अम्लता
Answer: A

कितनी बार लोकसभा  का कार्यकाल 6 वर्ष तक बढ़ाया गया
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं
Answer: A

तानाशाही कहाँ पर  संभव है?
(A) एक पार्टी वाले राज्य
(B) दो पार्टी वाले राज्य
(C) बहु पार्टी वाले राज्य
(D) दो और बहु पार्टी वाले राज्य
Answer: A

प्रश्न.सलतनत काल  में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?
(A) पलवल
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) कुरूक्षेत्र
Answer: A

प्रश्न.बावा सच्चा  साही मेले का आयोजन स्थल है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) झज्जर
(D) रेवाड़ी
Answer: D

महावीर  जयंती मनाई जाती है।
(A) श्रावण शुक्ल द्वितीय
(B) फाल्गुन कृष्ण एकादशी
(C) भाद्र पक्ष पंचमी
(D) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी
Answer: D

प्रश्न.हरियाणा में  सबसे कम नगरों वाला जिला कौन-सा है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) हिसार
Answer: B

प्रश्न.हरियाणा में अम्बाला  कैन्टोनमेंट (छावनी) की स्थापना हुई
(A) 1843
(B) 1843
(C) 1853
(D) 1846
Answer: A

सही युग्म  चुनिए
(A) काबुली कुण्ड कैथल
(B) नवग्रह कुण्ड पानीपत
(C) जल -महल – नारनौल
(D) ज्योति सरोवर – अम्बाला
Answer: C

अंतर्राष्ट्रीय  सौर गठबंधन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) चिल्ली
(B) क्युबा
(C) फ्रांस
(D) भारत
Answer: D

राज्य में भष्ट  कर्मचारियों की शिकायत दर्ज करवाने व उनके बारे में सूचना देने हेतु __टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर है।
(A) 1064
(B) 1071
(C) 1032
(D) 1001
Answer: A

प्रश्न.संस्कृति महोत्सव  ‘स्वच्छाग्रह-बापू कार्याजलि’ का किस  भारतीय शहर में आयोजन किया जायेगा?
(A) विशाखापत्तनम
(B) अमरावती
(C) वाराणसी
(D) दिल्ली
Answer: C

स्मार्ट ग्रिड  योजना संबंधित है
(A) खेलों से
(B) सौर ऊर्जा से
(C) परिवहन सें
(D) बिजली से
Answer: D

हरियाणा राज्य  का कौन-सा जिला बासमती चावल का उत्पादन करता है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) सोनीपत
(D) करनाल
Answer: D

हरियाणा में कितने  ‘मत्स्य स्वास्थ सुरक्षा केन्द्र’ है?
(A) 20
(B) 10
(C) 19
(D) 24
Answer: A

हरियाणा के  किस जिले में सात इण्डस्ट्रियल एस्टेट है?
(A) फरीदाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गांव
(D) भिवाली
Answer: C

दीनबंधु छोटूराम  तापीय विद्युत परियोजना कहाँ अवस्थित है?
(A) पंचकुला
(B) यमुनानगर
(C) करूक्षेत्र
(D) पानीपत
Answer: B

सुरजपुर किस  उद्योग हेतु प्रसिद्ध है
(A) सीमेंट
(B) कपड़ा
(C) पत्थर
(D) स्टार्च
Answer: A

साइकिल  उद्योग के प्रमुख केंद्र है
(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) जींद
(D) उपरोक्त सभी
Answer: D

2018 में किस  ऐतिहासिक ईमारत में भारत पर्व’ का आयोजन किया गया था?
(A) ताजमहल
(B) राष्ट्रपति भवन
(C) लालकिला
(D) जलमहल
Answer: C

34. पृथ्वी पर शरीर का वजन कहाँ पर अधिकतम होता है ?
(A) उत्तरी ध्रुव
(B) दक्षिणी ध्रुव
(C) भूमध्य रेखा
(D) सतह
Answer: D

घरेलू उपकरणों  में निर्मित लघु और सस्ते कंप्युटर किस प्रकार के होते हैं?
(A) मेनफ्रेम
(B) मिनी कंप्युटर
(C) माइक्रो कंप्युटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: C

पेय जल में विरंजक  चूर्ण का प्रयोग किस रूप में होता है ?
(A) कीटाणुनाशक
(B) प्रतिजैविक
(C) रोगाणुरोधक
(D) स्कंदक
Answer: A

निम्नलिखित भारतीय  राज्यों में से कौन-सा राज्य समुद्री सीमा के पास स्थित नहीं है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
Answer: C

लोहे का शुद्धतम  रूप क्या है ?
(A) कास्ट आयरन
(B) इस्पात
(C) पिग आयरन
(D) ताड्य लौह
Answer: D

Delhi Objective Questions with Answers Pdf Download Online Quiz Test

Settled: 600 BC (First Recorded Settlement); 3000 BC (First Settlement)
Incoporated: 1857
Capital Formation: 1911
Established as Union Territory: 1956
Foundation of NCT: 1 February 1992
Capital: New Delhi
Districts: 11
Lok Sabha Seats: 7
Rajya Sabha Seats: 3
Vidhan Sabha Seats: 70
Lt. Governer: Anil Baijal
Chief Minister: Arvind Kejriwal
Commissionar of Police: Amulya Patnaik
Total Area: 1484.0 Km²
Population: 16,787,941
Density: 11312/Km²
Official Languages: Hindi, English, Punjabi and Urdu
State Animal: Nilgai
State Bird: House Sparrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *