300+ TOP Biology GK Questions and Answers in Hindi MCQs

Biology GK Multiple Choice Questions

1. सूत्रकणिका (माइटोकॉड्रिया) निम्नलिखित में से किसका केन्द्र होती हैं?
(a) प्रोटीन संश्लेषण
(b) वसा संश्लेषण
(c) प्रकाश संश्लेषण
(d) कोशिकीय श्वसन
Ans: (d)

2. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने डी.एन.ए.का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?
(a) आर्थर कोर्नबर्ग
(b) हरगोविन्द खुराना
(c) एम. डब्ल्यू. नीरेनबर्ग
(d) वाटसन और क्रिक
Ans:(a)

3.किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(a) क्लोरोप्लास्ट्स
(b) कोशिका-भित्ति
(c) कोशिका-कला
(d) केंद्रक (नाभिक)
Ans:(a)

4.कोशिकाओं के अध्ययन से सम्बन्धित जैविकी की शाखा को कहते हैं
(a) साइटोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइकोलॉजी
(d) फिजिओलॉजी
Ans:(a)

5.टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?
(a) वाइरसों के
(b) बैक्टीरिया के
(c) रोगों के
(d) विषों के
Ans: (d)

6. निम्नलिखित में से किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है?
(a) गॉल्जी काय
(b) माइटोकॉन्ड्रिअन
(c) राइबोसोम
(d)लाइसोसोम
Ans: (b)

7. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती
(a) फॉस्फोलिपिड
(b) लिपोप्रोटीन
(c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(d)फॉस्फो-प्रोटीन
Ans:(a)

8. सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?
(a) कोशिका-भित्ति
(b) कोशिका-कला
(c) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(d) कीटों की शरीर-भित्ति
Ans:(a)

9. निम्नलिखित में वह कौनसा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रुप में किया जाता है?
(a) सेडियम बेंजोएट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) सोडियम बाइकार्बोनेट
Ans:(a)

10. मिलान कीजिए : सूची-I सूची-II
(a) एक्वाकल्चर(1) रेशम
(b)फ्लोरिकल्चर (2) अंगूर
(c) सेरिकल्चर (3) पुष्प
(d)विटिकल्चर (7) मत्स्य
कूट :

(a) (b) (c) (d)

(a) 4321
(b) 3412
(c) 3421
(d) 4312
Ans: (d)

11. निम्नलिखित में से कौन सी घटना पहले घटी थी?
(a) जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन. ए की संरचना की खोज की थी
(b) यूरी गैगरिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने थे
(c) डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड ने विश्व में सबसे पहले मानव हृदय का प्रतिरोपण किया था
(d) यू.के. में विश्व का सबसे पहला टेस्ट- ट्यूब शिशु लूई ब्राउन पैदा हुआ था
Ans:(a)

12.जीवित जीवों का संरचनात्मक और प्रकार्यात्मक एकक है
(a) कोशिका
(b) ऊतक
(c) अंग
(d) तंत्र
Ans:(a)

13. निम्नलिखित में से किस कोशिकाद्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियॉटिक कोशिकाओं के भीतर प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएँ माना जाता है ?
(a) सूत्रकणिका (माइटोकान्ड्रिया)
(b) गॉल्जीकाय
(c) लाइसोसोम
(d) ग्लाइऑक्सिसोम
Ans: (d)

14.प्रतिजन क्या होता है?
(a) प्रतिरक्षी का परिणाम
(b) प्रतिरक्षी के विपरीत
(c) प्रतिरक्षी निर्माण के लिए उद्दीपन
(d) प्रतिरक्षी का अवशेष
Ans: (c)

15. आनुवंशिक सूचनाओं का मास्टर कॉपी कहा जाता है
(a) केंद्रक को
(b)r-आरएनए को
(c) m-आरएनए को
(d)डीएनए को
Ans: (d)

16. सेल्यूलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है?
(a) पशु
(b) बैक्टीरिया
(c) फंजाइ (कवक)
(d) पौधे
Ans: (d)

17. नग्न आंखों से देखे जा सकने वाले कोशाणु का सबसे छोटा आकार क्या होता है ?
(a) 1 माइक्रोन
(b) 10 माइक्रोन
(c) 100 माइक्रोन
(d) 1000 माइक्रोन
Ans: (c)

18. कोशिका किसके कारण स्फीत हो जाती है?
(a) जीवद्रव्यकुंचन
(b) बहि:परासरण
(c) अंत: परासरण
(d) विसरण
Ans: (c)

19.निम्नलिखित में से कौन-सा पादपरंजक लाल एवं सुदूरलाल प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है?
(a) कैरोटिनॉइड
(b) क्लोरोफिल
(c) फाइटोक्रोम
(d) क्रिप्टोक्रोम
Ans: (c)

20. किसमें रखे जाने पर कोशिका का आयतन बढ़ जाता है?
(a) अतिपरासरणदाबी घोल
(b) अल्पपरासरणदाबी घोल
(c) समपरासरणदाबी घोल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)

21. अंत: शोषण की प्रक्रिया में क्या निहित है?
(a) विसरण
(b) कोशिका क्रिया
(c) अवशोषण
(d)

(a) और (b) दोनों
Ans: (c)

22. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएँ किसमें होती हैं?
(a) द्विबीजी पादपों में
(b) एकबीजी पादपों में
(c) उपर्युक्त दोनों में
(d) शैवाल (काई) में
Ans: (a)

23.ऊतकजन, जिसके बाह्यत्वचा बनती है, वह है
(a) त्वचाजन
(b) वल्कुटजन
(c) रंगभन
(d) गोपकजन
Ans:(a)

24.रंध्र मुख (द्वार) इस पर आधारित है
(a) बहि:परासरण
(b) अंत:परासरण
(c) द्वार-कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन
(d) कोशिका रस के सांद्रण में ह्रास
Ans: (b)

25.डंबेलाकार द्वार-कोशिकाएँ किसमें होती हैं?
(a) मूंगफली
(b) चना
(c) गेहूँ
(d) आम
Ans: (c)

26. सबसे बड़ा एक-कोशीय जीव है
(a) यीस्ट
(b) एसीटेबुलेरिया
(c) एसीटोबैक्टर
(d) अमीबा
Ans: (d)

27. हरित ब्लॉकों का संबंध किससे हैं ?
(a) हरित आवरण
(b) हरित (ग्रीन) मंत्रालय
(c) जैव ईंटें
(d) प्रो-बायोटिक दही
Ans: (c)

28. पैरामीशियम में उत्सर्जन द्वारक को इस नाम से जाना जाता है :
(a) कोशिकाग्रसनी
(b) कोशिकामुख
(c) साइटोपायज़
(d) क्रिप्टोस्पेयर
Ans: (c)

29. “बारी पिंड” किसमें पाया जाता है ?
(a) शुक्राणु
(b) सर्टोली कोशिका
(c) मादा कायिक कोशिका
(d) नर कायिक कोशिका
Ans: (c)

30. ग्लूकोस किसका एक प्रकार है ?
(a) पेन्टोस शर्करा
(b) हेक्सोस शर्करा
(c) टेट्रोस शर्करा
(d) डाइओस शर्करा
Ans: (b)

31. एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है क्या कहलाती है?
(a) फ्रैग्मोब्लास्ट
(b) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका)
(c) कोनिडिओप्लास्ट
(d) क्लोरोप्लास्ट (हरितलवक)
Ans: (b)

32.ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है
(a) माइक्रोसिस्टिस
(b) माइकोप्लाज्मा
(c) बैक्टीरिया
(d) क्लोरेला
Ans: (b)

33.जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है
(a) एक
(b) दो
(c) अनेक
(d) शून्य
Ans: (d)

34. कोशिकाओं में तुरंत ऊर्जा उत्पादन के लिए, हमको क्या लेना चाहिए?
(a) ग्लूकोस
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन सी
(d) सुक्रोस (इक्षु शर्करा)
Ans:(a)

35.स्टार्च का शर्करा में परिवर्तन होना किसके लिए अनिवार्य
(a) रंध्री द्वार
(b) रंध्री संवृत्त
(c) रंध्री संघटन
(d) रंध्री संवर्धन
Ans:(a)

36. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ?
(a) कैरोटीन
(b) क्लोरोफिल
(c) फाइकोसायनिन
(d) फाइकोइरिथ्रिन
Ans:(a)

37. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती?
(a) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(b) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
(c) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी
(d) DNA या RNA की मौजूदगी
Ans: (b)

38. प्रोकेरियोटिक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है?
(a) राइबोजोम्स
(b) कोशिका झिल्ली
(c) नाभिक
(d) डीएनए
Ans: (c)

39.न्यूक्लियस के बाहर DNAकहाँ मिलता है ?
(a) गॉल्जीकाय
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) राइबोजोम
(d) अंत:व्यी जालिका
Ans: (b)

40. निम्न में से कौन सी कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहा जाता है?
(a) लाइसोसोम्स
(b) राइबोसोम
(c) डिक्टोसोम्स
(d) फैगोसोम्स
Ans:(a)

41. कॉपर _ _ माइटोकॉन्ड्रिया एंजाइम के साथ संबंधित है।
(a) साइटोक्रोम ऑक्सीडेज
(b) सकसिनिक डिहाइड्रोजनेज
(c) कैटालेज
(d) एसिड फास्फेट
Ans:(a)

42. पैन्क्रियाज की कोशिकाएँ, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती हैं, क्या कहलाती हैं?
(a) थायमस
(b) एस्ट्रोजन
(c) कार्पस एपीडिडायमिस
(d) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स
Ans: (d)

43. निम्नलिखित में से किसने ‘पादप ऊतक संवर्धन’ का कार्य आरंभ किया?
(a) एफ. सी. स्टीवार्ड
(b) पी. माहेश्वरी
(c) पी. आर. व्हाइट
(d) हैबरलैडिट
Ans: (d)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कोशिका सिद्धान्त के अनुरुप नहीं है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) कवक
(d) पौधे
Ans: (b)

45. क्लोरोफिल को _द्वारा पहले पृथक और नामित किया गया था?
(a) केतु
(b) पेलेटियर
(c) क्लोरोफिल
(d) केवेंतु और पेलेटियर
Ans: (d)

46. _ वह कोशिका अंग है, जिसमें श्वसन और ऊर्जा उत्पादन के जैसी जैव रासायनिक प्रक्रियाएँ होती हैं।
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) राइबोजोम्स
(d) न्यूक्लीयस
Ans:(a)

47. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कोशिका सिद्धान्त के अनुरूप नहीं है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) कवक
(d) पौधे
Ans: (b)

48. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक केवल वनस्पति कोशिका में उपस्थित होती है ?
(a) सूत्रकणिका
(b) कोशिका भित्ति
(c) कोशिका झिल्ली
(d) रिक्तका
Ans: (b)

49.निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊत्तक नहीं है?
(a) वसामय ऊत्तक
(b) संहत अस्थि
(c) हृदय मांसपेशी
(d) एरिओलर ऊत्तक
Ans: (c)

50. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक कोशीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?
(a) गॉल्जी बॉडी
(b) सूत्रकणिका
(c) केन्द्रक
(d) लाइसोजोम
Ans: (b)

51. अन्तर्द्रव्यी जालिका की सतह पर की उपस्थिति के कारण वह खुरदुरी होती है।
(a) गॉल्जी बॉडी
(b) लवक
(c) लयनकाय
(d) राइबोसोम
Ans: (d)

52. निम्नलिखित में किसके मध्य सिनेप्स अंतराल स्थित होता
(a) दो तंत्रिका कोशिका
(b) मस्तिष्क तथा मेरुरज्ज
(c)दो गुर्दे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)

53. निम्नलिखित में से किसका शरीर सिर से पूँछ तक खंडित होता है?
(a) मोलस्का (चूर्णप्रावार) जाति
(b) सन्धिपाद (अर्थोपोडा) जाति
(c) वलयिन (एनीलिडा) जाति
(d) आंतरगुही (निडेरिया) जाति
Ans: (c)

54. पौधों के ऊत्तक कितने प्रकार के होते हैं?
(a)3
(b)2
(c)5
(d)6
Ans:(a)

55. एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं?
(a) ऊतक
(b) अंग
(c) अंग तंत्र
(d) कोशिकीय संरचना
Ans: (a)

56. निम्नलिखित में से किसको ‘कोशिका का शक्तिगृह’ भी कहा जाता है?
(a) लवक
(b) सूत्रकणिका
(c) गॉल्जीकाय
(d) कोशिका भित्ति
Ans: (b)

57. निम्नलिखित में से किस में कोशिका भित्ति नहीं होती है?
(a) यूग्लिना
(b) पैरामिसियम
(c) गोन्युलैक्स
(d) माइकोप्लाज्मा
Ans:(d)

58. डी.एन.ए. का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(a) डीराइबोन्यूक्लिक अम्ल
(b) डी न्यूक्लिक अम्ल
(c) ड्यूल नाइट्रोजन अम्ल
(d) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल
Ans: (d)

59. एककोशिकीय जीव कैसे प्रजनन करता है?
(a) कोशिका विभाजन
(b) कोशिका प्रजनन
(c) कोशिका संश्लेषण
(d) विखंडन
Ans:(a)

60. जिन प्राणियों में कोशिकाएँ तीन भूरणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें ____ _कहते हैं।
(a) द्विकोरिक (Diploblastic)
(b) बाह्य त्वचा (Ectoderm)
(c) त्रिकोरकी (Tripoblastic)
(d) अंत: त्वचा (Endoderm)
Ans: (c)

61. निम्नलिखित में से कौन सा व्यावसायिक उत्पाद जिलेडियम और ग्रेसिलेरिया से मिलता है जिसका उपयोग सूक्ष्म जीवियों के संवर्धन में तथा आइसक्रीम और जेली बनाने में किया जाता है?
(a) अगर
(b) क्लोरैला
(c) स्पाइरुलिना
(d) जिम्नोस्पर्म
Ans:(a)

62. ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है?
(a) इथाइल अल्कोहल
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) पायरुविक एसिड
(d) ग्लूकोज
Ans: (c)

63. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पहली बार जीवित कोशिका के लिए ‘प्रोटोप्लाज्म’ शब्द का प्रयोग किया?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) ल्युवेनहाँक
(c) पुरकिन्जे
(d) रॉबर्ट ब्राउन
Ans: (c)

64. लाइसोसोम को उनके _की वजह से आत्मघाती थैली के रूप में जाना जाता है।
(a) प्रोटोलिटिक एंजाइम
(b) परजीवी नाभिक
(c) हाइड्रोलिटिक एंजाइम
(d) फैगोसायटिक गतिविधि
Ans: (c)

65. दिए गए विकल्प में से उस ऊतक की पहचान करें, जिनकी कोशिकाएँ गाढ़े सायटोप्लाज्म, सेलूलोज की पतली दीवाल और रिक्तिकाओं की प्रधानता वाली होती हैं?
(a) कोलेनकाइमा
(b) स्केलेरेनकाइमा
(c) विभज्योतक
(d) पैरेन्काइमा
Ans: (*)

66. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(a) राइबोसोम
(b) कोशिका भित्ति
(c) क्लोरोपलास्ट
(d) जीवद्रव्य
Ans: (b)

67. निम्नलिखित में से एटीपी का कौन-सा पूर्ण विस्तार सही
(a) एडनोसिन टेट्राफॉस्फेट
(b) एडेनिन ट्राईफॉस्फेट
(c) एडनोसिन ट्राईफॉस्फेट
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं हैं
Ans: (c)

68. एक इमारत में ईंटें जीवों में _ के समान हैं।
(a) कोशिकाओं
(b) ऊत्तकों
(c) अंगों
(d) ग्रंथियों
Ans:(a)

69. एक कोशिका के केंद्रक में कौन सा द्रव्य होता है?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) जीवद्रव्य
(c) न्यूक्लियोप्लाज्म
(d) न्यूक्लियोसोम
Ans: (c)

70. एक वयस्क रंध्र में निम्नलिखित में से कौन सा उपस्थित नहीं होता है?
(a) जीवद्रव्यतंतु
(b) हरितलवक
(c) कोशिका भित्ति
(d) रिक्तिका
Ans:(a)

71. यदि कोशिका को किसी विलियन में रखा जाता है तथा निवल प्रभाव यह है कि कोशिका फूलने लगती है, तब वह विलयन है।
(a) हाइपरटोनिक विलयन
(b) आइसोटोनिक विलयन
(c) हाइपोटोनिक विलयन
(d) अम्लीय विलयन
Ans: (c)

72. निम्नलिखित में से कौन सा एक बहु-कोशिकीय जीव नहीं है?
(a) कवक
(b) स्पाइरोगाइरा
(c) हाइड्रा
(d) पैरामिशियम
Ans: (d)

73. निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय जीव का उदारहण है?
(i) यूग्लिना (ii) अमीबा (iii)पैरामिशियम

(a) केवल (i) तथा (ii)
(b) केवल (i) तथा (iii)
(c) केवल (ii) तथा (iii)
(d) सभी विकल्प सही हैं
Ans: (d)

74. निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय नहीं है?
(a) युग्लिना
(b) अमीबा
(c) पैरामिसियम
(d) हाइड्रा
Ans: (d)

75.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) मोनेरा बहुकोशिकीय होते हैं।
(b) प्रोटिस्टा सदैव बहुकोशिकीय होते हैं।
(c) कवक प्रकाश संश्लेषण नहीं करते।
(d) कवक में कोशिका भित्ति नहीं होती।
Ans: (c)

76. एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है?
(a) भेड़
(b) बकरी
(c) कुक्कुट
(d) पशु
Ans: (b)

77.सूक्ष्म-जीव मृत पादपों पर_के उत्पादन के लिए क्रिया करते हैं।
(a) बालू
(b) कुकुरमुत्ता
(c) ह्यूमस
(d) काष्ठ
Ans: (c)

78. केकड़े (Crab) के कितने पैर होते हैं ?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 6
Ans: (c)

79.स्पंज क्या होता है?
(a) कवक
(b) जीवाश्म
(c) पादप
(d) पशु
Ans: (d)

80. ‘डार्विन फिंचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है ?
(a) मछलियों के
(b) छिपकलियों के
(c) पक्षियों के
(d) उभयचरों के
Ans: (c)

81. निम्नलिखित में से वह प्राणी कौन सा है जिसका स्नायु तन्त्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता?
(a) केकड़ा
(b) स्टार फिश
(c) जोंक
(d) सिल्वर फिश
Ans: (b)

82.ध्वनि को आँखों के रूप में प्रयोग करने वाला प्राणी है
(a) कुत्ता
(b) बिल्ली
(c) साँप
(d) चमगादड़
Ans: (d)

83. नर सुरा (शार्क) में आलिंगक (क्लैस्पर) किसके साथ जुड़े होते हैं?
(a) गुद पख
(b) अंस पख
(c) श्रोणि पख
(d) अधर पख
Ans: (c)

84. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकारक (fixator) कौन है?
(a) बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोआ
(c) कवक
(d) हरे पौधे
Ans: (d)

85. हार्मोन आमतौर पर किसमें नहीं होते?
(a)चूहा
(b) बंदर
(c) बैक्टीरिया
(d) बिल्ली
Ans: (d)

86. लाख बनाई जाती है
(a) एक पेड़ से
(b) एक कीट से
(c) एक बिल्ली से
(d) एक कस्तूरी उन्दुर से
Ans: (b)

87. ऊँट मरुस्थल का जानवर है, जो कई दिनों तक पानी के बिना रह सकता है, क्योंकि :
(a) उसे पानी की जरूरत नहीं होती
(b) वसा के ऑक्सीकरण द्वारा शरीर में पानी बन जाता है
(c) उसके जठर के ल्यूमेन की भित्तियों में जलकोष होता है
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)

88.ओलिव रिडले एक प्रसिद्ध –
(a) क्रिकेटर है
(b) कछुए की जाति है
(c) घास जैसी वनस्पति है
(d) ओलिव पेड़ का दूसरा नाम है
Ans: (b)

89. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्प विषरहित है?
(a) नाग
(b) ड्रायोफिस
(c) इलेपस
(d) अजगर
Ans: (d)

90. निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तविक सर्प नहीं है?
(a) काँच सर्प
(b) समुद्री सर्प
(c) वृक्ष सर्प
(d) अंध सर्प
Ans:(a)

91. एन्टीबायोटिक (प्रतिजैविक) क्या होता है ?
(a) मानव कोशिका में संश्लेषित रसायन जो सूक्ष्मजीवों से रक्षा करता है।
(b) किसी सूक्ष्मजीव द्वारा संश्लेषित रसायन जो अन्य सूक्ष्मजीवों से रक्षा करता है।
(c) रक्त-कोशिकाओं द्वारा निर्मित पदार्थ जो कीटाणुओं से रक्षा करता है।
(d) रक्त-कोशिकाओं द्वारा निर्मित पदार्थ जो संक्रमण का सामना करता है।
Ans: (b)

92. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म उपास्थिसम मत्स्य का है?
(a)शार्क और ट्यूना
(b)शार्क और रे
(c) स्केट्स और हिल्सा
(d) रे और ईल
Ans: (b)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा सेट स्तनपायी वर्ग से संबंधित है ?
(a) शेर, दरियाई घोड़ा, पेंग्विन, चमगादड़
(b) शेर, चमगादड़, व्हेल, शुतुरमुर्ग
(c) दरियाई घोड़ा, पेंग्विन, व्हेल, कंगारू
(d) व्हेल, चमगादड़, कंगारू, दरियाई घोड़ा
Ans:(d)

94. किसी पेड़ की लगभग सही आयु ज्ञात की जा सकती है
(a) शाखाओं की संख्या गिन कर
(b) पेड़ की ऊंचाई माप कर
(c) तने का व्यास माप कर
(d) तने में वलयों की संख्या गिन कर
Ans: (d)

95. निम्नलिखित में से किसमें अस्थिपंजर बिल्कुल नहीं होता?
(a) तरामीन
(b) स्पंज
(c) जेलीफिश
(d) रजत मीन
Ans: (d)

96. निम्नलिखित में से किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है?
(a) चींटी
(b) केंचुआ
(c) मधुमक्खी
(d) तितली
Ans: (b)

97. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा पक्षी कौन-सा है?
(a) मोर
(b) पेंग्विन
(c) शुतुरमुर्ग
(d) ईमु
Ans: (c)

98. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध वनवर्धन (सिल्वीकल्चर) के साथ है?
(a) हिल्सा का संवर्धन
(b) सिल्वर कार्प का संवर्धन
(c) तेल उत्पादक पादपों का संवर्धन
(d) जंगली फसलें
Ans: (d)

99. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) मगर
(b) साँप
(c) रे मत्स्य
(d) उड्डयन स्तनपायी
Ans: (b)

100. निम्नलिखित में से किस समूह में जानवरों के दाँत नहीं होते?
(a) मोर,शतर्मर्ग, कछुआ
(b) उल्लू, लॉरिस, कौआ
(c) ऐलिगेटर, टर्टल, कछुआ
(d) टर्टल, किवि, गाय
Ans: (a)

101. सपाट पैरों वाला ऊँट रेगिस्तान में आसानी से चल सकता है क्योंकि
(a) सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र बढ़ जाने के कारण रेत पर दाब कम हो जाता है
(b) सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र बढ़ जाने के कारण रेत पर दाब बढ़ जाता है
(c) सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र कम हो जाने के कारण रेत पर दाब कम हो जाता है
(d) सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र कम हो जाने के कारण रेत पर दाब बढ़ जाता है
Ans:(a)

102. किस कशेरुकी में ऑक्सीजनित और विऑक्सीजनित रुधिर मिल जाते हैं?
(a) मत्स्य
(b) उभयचर
(c) पक्षी
(d) स्तनपायी
Ans: (b)

103.स्तनपायियों में स्वेद ग्रंथियाँ मूलत: सम्बन्धित है:
(a) अतिरिक्त लवणों को निकालने से
(b) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से
(c) ताप-नियमन से
(d) यौन-आकर्षण से
Ans: (c)

104.अपनी सुंदर त्वचा के लिए वध किया जाने वाला निम्न में से कौन-सा सर्प संकटापन्न जाति घोषित किया गया है?
(a) अजगर (पाइथन)
(b) नागराज (किंग कोबरा)
(c) रसल पृदाकु (वाइपर)
(d) करैत
Ans: (c)

105.च्यूइंग गम बनाई जाती है :
(a) रेजिन से
(b) टैनिन से
(c) लेटेक्स से
(d) गोंद से
Ans: (c)

106. पुष्प की सुखाई गई कलियों का प्रयोग मासले के रूप में किया जाता है
(a) इलायची में
(b) दालचीनी में
(c) लौंग में
(d) केसर में
Ans: (c)

107. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भूसी रहित अनाज और दालें अधिक पोषक होती हैं
(b) साबुत अनाज और दालें अधिक पोषक होती हैं
(c) संसाधित अन्न उत्पादों में पोषक तत्व अधिक होते हैं
(d) नाश्ते के अन्न में पोषक तत्व अधिक होते है
Ans: (b)

108.शब्दिनी (साइरिक्स) किसमें वाक् यंत्र है?
(a) उभयचर
(b) सरीसप
(c) पक्षी
(d) स्तनी
Ans: (c)

109. निम्न में से कौन-से नियततापी प्राणी हैं?
(a) व्हेल
(b) व्हेल शार्क
(c) एलाइटीज
(d) ड्रेको
Ans:(a)

110. कौन सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है?
(a) रदनक
(b) अग्रचर्वणक
(c) दूसरा कुंतक
(d) चर्वणक
Ans: (c)

111. निम्नलिखित में से विशालतम स्तनधारी कौन सा है?
(a) हाथी
(b) व्हेल
(c) डाइनोसोर
(d) गैंडा
Ans: (b)

112. जलीय जीवों के जीवित रहने के लिए अपेक्षित अनुकूलतम घुली हुई ऑक्सीजन का स्तर (mg/litre में) है
(a) 4-6
(b) 2-4
(c) 8-10
(d) 12-16
Ans:(a)

113. सबसे छोटा पक्षी निम्न में से कौन-सा है?
(a) कबूतर
(b) तोता
(c) गुंजन पक्षी
(c) घरेलू गौरैया
Ans: (c)

114. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉलफिन किस परिघटना का प्रयोग करते
(a) ध्वनि का अपवर्तन
(b) विस्पंदों का बनना
(c) ध्वनि का प्रकीर्णन
(d) प्रतिध्वनि निर्धारण
Ans: (d)

115.आभासी फल का एक उदाहरण है
(a) सेब
(b) अमरूद
(c) आम
(d) टमाटर
Ans:(a)

116. बंदगोभी का खाद्य अंश होता है
(a) फल
(b) संघनित पुष्प
(c) कायिक कलिका
(d) पुष्प समूह
Ans: (c)

117.घास का सबसे ऊँचा और सबसे मोटा प्रकार है
(a) ऐल्फाल्फा
(b) चारा
(c) बाँस
(d) लाइकेन
Ans: (c)

118. अस्थियाँ किसमें वातिल होती हैं?
(a) मछलियों में
(b) उभयचरों में
(c) सरीसृपों में
(d) पक्षियों में
Ans: (d)

119.Columba livia किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) कपोत
(b) सर्प
(c) खरगोश
(d) शार्क
Ans:(a)

120. बिच्छू का विष कहां पर होता है?
(a) पैरों में
(b) हाथ में
(c) मुंह में
(d) डंक में
Ans: (d)

121. कौन-सा पौधा कीट पकड़ता है ?
(a) आस्ट्रेलियन ऐकेशिया
(b) स्माइलैक्स
(c) नेपेन्थस
(d) नीरियम
Ans: (c)

122. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है?
(a)इनमें ‘आर-एन-ए’ का कोर होता है।
(b)इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है।
(c)इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता।
(d)वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं।
Ans: (c)

123. मुक्तजीवी नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्मजीवों का नाम है
(a) राइजोबिया
(b) मृदा कवक
(c) वाहिकामय कूर्चकीय कवकमूल
(d) नील-हरित शैवाल
Ans:(a)

124. इस पृथ्वी के अपमार्जक कौन हैं?
(a) पशु
(b) पक्षी
(c) मृदा और जल
(d) जीवाणु और कवक
Ans: (d)

125.ऊँट बिना पानी के कुछ दिन तक मरुस्थल में रहता है। ऐसा वह कर पाता है
(a) अपनी पेशी में जमा किए पानी का प्रयोग करके।
(b) अपने ककुद (कूबर) में जमा किये चिकनाई का प्रयोग करके।
(c) उपापचय क्रिया को कम करके।
(d) पानी के प्रयोग को कम करके।
Ans: (b)

126. पक्षियों में प्राय: एक ही, क्या होता है ?
(a) गर्दा
(b) फेफड़ा
(c) वृषण
(d) अंडाशय
Ans: (d)

127. हीमोग्लोबीन और क्लोरोफिल दो जीव अणु हैं। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) दोनों में लोहा है।
(b) दोनों में मैग्नेशियम है।
(c) क्लोरोफिल में मैग्नेशियम है और हीमोग्लोबीन में लोहा।
(d) हीमोग्लोबीन में कोबाल्ट है और क्लोरोफिल में क्लोरीन।
Ans: (c)

128. पौधे में जाइलम ऊतक निम्नलिखित में से किस पदार्थ का संवहन करता है?
(a) पानी
(b) खाद्य
(c) पानी और खाद्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)

129.निम्नोक्त में से किसकी जीवसंख्या, संसार में सर्वाधिक
(a) मछली
(b) नृप
(c) सरीसृप
(d) पक्षी
Ans:(a)

130. निम्नलिखित में से वह रुधिर वाहिका कौन-सी है जो जिगर को ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती है?
(a) हृधमनी
(b) फुफ्फुस धमनी
(c) ग्रीवा (केरोटिड) धमनी
(d) यकृत् धमनी
Ans: (b)

131. सर्वाधिक विकसित बुद्धि वाला जलीय प्राणी हैं
(a) शार्क
(b) ह्वेल
(c) उड़न मीन
(d) अश्वमीन
Ans:(a)

132. निम्नलिखित में से ‘ऊतक’ का उदाहरण कौन-सा है?
(a) मस्तिष्क
(b) रक्त
(c) यकृत्
(d) आमाशय
Ans: (b)

133. किसी पौधे का खाद्य चालन ऊतक होता है
(a) पोषवाह (फ्लोएम)
(b) जाइलम
(c) मृदूतक (पैरेन्काइमा)
(d) कालेन्काइमा
Ans: (a)

134. निम्नलिखित में से वह जन्त कौन-सा है जिसके पर्याणिका (क्लाइटेलम) होती है?
(a) सहस्रपाद (मिलीपीड)
(b) शतपाद (सेन्टीपीड)
(c) केंचुआ
(d) गोल-कृमि
Ans: (c)

135. निम्नलिखित में से कौन-सी वास्तविक मछली नहीं है ?
(a) शार्क
(b) स्टारफिश
(c) ईल
(d) सी-हॉर्स
Ans: (b)

136. अमरबेल (कस्कुटा) है
(a) आंशिक तना परजीवी
(b) पूर्ण तना परजीवी
(c) आंशिक मूल परजीवी
(d) पूर्ण मूल परजीवी
Ans: (b)

137. अधिसंख्य मछलियाँ पानी में नहीं डूबती हैं, क्योंकि उनके
(a) वायु विवर होता है
(b) शरीर (बॉडी) पर तरणशील शल्क होता है
(c) वाताशय होता है
(d) तरणपाद होता है
Ans: (c)

138.शैक (लाइकेन) है
(a) परजीवी
(b) रसायनस्वपोषी
(c) अपघटक
(d) सहजीवी
Ans: (d)

139. पादपों और प्राणियों में यह अन्तर है कि पादपों में
(a) चलन होता है
(b) उपापचय होता है
(c) स्थानगत वृद्धि होती है
(d) अपचय होता है
Ans: (c)

140. निम्न में से किस युग्म का विवृत प्रकार का परिसंचरण तंत्र है?
(a) केंचुआ और जोंक
(b) आदमी और व्हेल
(c) कॉकरोच और सिल्वर फिश
(d) टैडपोल लारवा और मत्स्य
Ans: (c)

141. जीवाणु (बैक्टीरिया) कौन-सी बीमारी पैदा करने वाले जीव हैं?
(a) मलेरिया
(b) एड्स
(c) गलसुआ (मम्प्स)

(d) यक्ष्मा (तपेदिक)
Ans: (d)

142. विश्व में सबसे लंबा पौधा कौन-सा है?
(a) यूकेलिप्टस
(b) टेरोकार्पस
(c) पॉलीऐल्थिया
(d) टेक्टोना
Ans:(a)

143. निम्नलिखित में से किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता?
(a) जोंक
(b) टेप वर्म
(c) अमीबा
(d) घोघां
Ans: (c)

144.निम्न में से किसमें वाताशय नहीं होता?
(a) कटल-मछली
(b) अस्थिल मछली
(c) उपास्थिसम मछली
(d) रजत-मछली
Ans: (c)

145. ‘कुपोत दुग्ध’ कौन उत्पन्न करता है?
(a) फसल
(b) पक्षी
(c) स्तनधारी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (b)

146.व्लब्बर क्या होता है?
(a) रबड़ के पौधे से निकलने वाला दूधिया स्राव
(b) सघन वसा की परत
(c) किन्हीं एक्वैटिक पौधों द्वारा कीट को फंसाने की युक्ति
(d) चावल के पौधों का फंगल संक्रमण
Ans: (b)

147. किस उभयलिंगी पशु में पर-निषेचन किया जाता है?
(a) हाइड्रा
(b) ऐस्कारिस
(c) केंचुआ
(d) रेशम कीट
Ans:(a)

148. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) वर्णकीलवक
(c) क्लोरोफिल
(d) वातरंध्र
Ans: (b)

149. निम्नलिखित में से अंडा देने वाला स्तनपायी कौन-सा
(a) चमगादड़
(b) पर्णिल चींटीखोर
(c) व्हेल
(d) कंटीला चींटीखोर
Ans: (c)

150. किस ऊतक के नख,खुर और सींग बने होते हैं?
(a) क्यूटाइड के
(b) काइटिन के
(c) किरेटिन के
(d) ट्यूनिसिन के
Ans: (c)

151. निम्नलिखित में से कौन-सा पशु रुधिराहारी है?
(a) फल-मक्खी
(b) घरेलू-मक्खी
(c) मच्छर
(d) घोंघा
Ans: (b)

152.नीला-हरा शैवाल (काई) इस समूह में सम्मिलित किया गया है
(a) यूबैक्टीरिया (यूजीवाणु)
(b) सायनोबैक्टरिया (नील जीवाणु)
(c) प्रोटाज़ोआ (आदिजीव)
(d) फफूंदी
Ans: (b)

153.कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग है
(a) क्लोम (गिल)
(b) वातक (ट्रैकिया)
(c) पुस्त फुप्फुस
(d) फुप्फुस कोश
Ans: (b)

154. इनमें प्रतिस्कंदक नहीं होते
(a) जोंक
(b) बरं
(c) मच्छर
(d) खटमल
Ans: (b)

155. ‘गुछकेशी’ बीज किसके साथ के बीज होते हैं?
(a) लंबे बाल
(b) पंख
(c) कड़े बाल (शूक)
(d) काँटे
Ans: (a)

156. बायाँ महाधमनी चाप इनमें दिखाई देता है
(a) जलस्थचर
(b) स्तनपायी
(c) सरीसृप (रेंगने वाला)
(d) ऐवीज (पक्षी वर्ग)
Ans: (b)

157. वनस्पति जगत में निम्नलिखित में से किसको जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं?
(a) शैवाल
(b) फंगस
(c) ब्रायोफाइटा
(d) टेरिडोफायटा
Ans: (c)

158. मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्नलिखित में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(a) नाक
(b) बाल
(c) आँखें
(d) कान
Ans: (d)

159. कंडरा (पेशबंधनी) जोड़ता है
(a) हड्डी से हड्डी को
(b) पेशी को हड्डी से
(c) हड्डी को पेशी से
(d) पेशी से पेशी को
Ans: (b)

160. यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटों में विभाजित होती है तो दो घंटे में कितने बैक्टीरिया बनेंगे?
(a) 16
(b) 8
(c) 64
(d) 4
Ans: (c)

161. जीवाणु (बैक्टीरिया) की वृद्धि इसके द्वारा मापी जाती
(a) रुधिर कोशिकामापी (हेमोसाइटोमीटर)
(b) स्पेक्ट्रमी प्रकाशमापी
(c) कैलोरीमापी (उष्मामापी)
(d) वृद्धिमापी
Ans: (d)

162. झींगे के हृदय में
(a) बिलकुल रक्त नहीं होता
(b) विऑक्सीजनित रक्त होता है
(c) ऑक्सीजनित रक्त होता है
(d) मिश्रित रक्त होता है
Ans: (c)

163. हीमोग्लोबिन एक ऐसा श्वसन वर्णक है, जो निम्नलिखित में लारवा के अलावा सभी रज्जुकी में पाया जाता है?
(a) लैम्प्रे
(b) ऐसिडिआ
(c) ईल मछली
(d) टोड
Ans: (c)

164. निम्नलिखित में से किसमें रक्त नहीं होता, लेकिन श्वास-प्रश्वास लेता है?
(a) मछली
(b) केंचआ
(c) हाइड्रा
(d) कॉकरोच
Ans: (c)

165. निम्नलिखित में से किसमें रक्त नहीं होता, लकिन श्वास-प्रश्वास लेता है?
(a) मछली
(b) केंचुआ
(c) हाइड्रा
(d) कॉकरोच
Ans: (c)

166. कॉकरोच के लार्वा को क्या कहते हैं?
(a) इल्ली
(b) निम्फ
(c) मैगट
(d) गक
Ans: (b)

167. रेंगने और विसर्पण करने वाले कशेरुकी जंतुओं के प्रकार को क्या कहते हैं?
(a) स्तनधारी
(b) उभयचर
(c) मृदुकवची
(d) रेप्टीलिया
Ans: (d)

168. माइकोबैक्टीरियम लेप्री है
(a) दंडाणु
(b) गोलाणु (कोकस)
(c) सर्पिल
(d) बीजाणु
Ans: (a)

169. निम्नलिखित में से किस उभयचर के जिह्वा नहीं होती?
(a) स्फीनोडॉन
(b) सैलामैन्डर
(c) इक्थियोफिस
(d) नेक्ट्यूरस
Ans: (c)

170. निम्नलिखित में से कौन सी वास्तविक मछली है?
(a) रजत मीनाभ (सिल्वर फिश)
(b) तारा मीन (स्टार फिश)
(c) कुरंजन सुरा (डॉग फिश)
(d) कवच प्राणी (शेल फिश)
Ans: (c)

171. पूर्तीजीवी वे जीव हैं जो आहार के लिए निर्भर करते हैं
(a) जीवित पादपों पर
(b) जीवित जंतुओं पर
(c) मृत और क्षय मान सामग्री पर
(d) अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों पर
Ans: (c)

172. कीट एक प्राणी है जिसमें होता है</4>
(a) तीन जोड़ी टांगें
(b) चार जोड़ी टांगें
(c) सिर, वक्ष और पेट
(d) पंखों का जोड़ा एवं एंटीना
Ans: (a)

173. विशालतम अकशेरुकी है
(a) स्पंज
(b) मोलस्क (मृदु कवची)
(c) संधिपाद
(d) शूलचर्मी (एकाइनोडर्म)
Ans: (b)

174.निमेटोसिस्ट पाया जाता है
(a) स्टारफिश में
(b) एस्केरिस में
(c) सेंटीपेड में
(d) सी एनीमोन में
Ans: (d)

175.कान का परदा किस जीव में नहीं होता?
(a) सांप
(b) कछुआ
(c) टुऐट्रा
(d) भेक (टोड)
Ans: (a)

176. निम्नलिखित में से कौन उर्क्सजक उत्पाद के रूप में यूरिक एसिड का उत्सर्जन करता है?
(a) अमीबा
(b) तिलपिया
(c) गौरैया
(d) ऊँट
Ans: (c)

177. निम्नलिखित में से किसका हृदय शिरायुक्त होता है?
(a) स्तनधारी
(b) सरीसृप
(c) मत्स्य
(d) उभयचर
Ans: (c)

178. अधिकांश क्रस्टेशिया की बाहरी त्वचा किस कार्बोहाइड्रेट से बनी होती है?
(a) सेलुलोस
(b) गैलैक्टोस
(c) काइटिन
(d) स्टार्च
Ans: (c)

179.शरीर का तापमान सहसा कम होने के कारण शरीर से अधिक ताप की हानि के फलस्वरूप अल्पताप होता है :
(a) मेंढकों को
(b) मानवों को
(c) छिपकलियों को
(d) साँपों को
Ans: (b)

180. पत्ती जैसी संरचना वाली संगोलित (कांग्लोबेट) ग्रंथि किसमें पाई जाती है?
(a) मादा कॉकरोच
(b) नर कॉकरोच
(c) नर ऐस्कारिस
(d) मादा ऐस्कारिस
Ans: (b)

181. निम्नलिखित में से किस पशु में पार्श्व रेखा संवेदी अंग नहीं होता?
(a) लेबिओ
(b) कैटला
(c) सी हॉर्स
(d) मागुर
Ans: (c)

182. चूना-पत्थर के ढाँचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं?
(a) क्लेमिटोमोनस
(b) फोरामिनिफेरा
(c) मूंगा चट्टान
(d) डायटम
Ans: (c)

183. शार्क में किस प्रकार की पूँछ पाई जाती है?
(a) आद्यपालि पूँछ
(b) समपालि पूँछ
(c) विषमपालि पूँछ
(d) द्विसमपालि पूँछ
Ans: (c)

184. पांडा किसके कुल का होता है?
(a) कंगारू
(b) सेही
(c) व्हेल
(d) भालू
Ans: (d)

185. पक्षियों के पंख क्या होते हैं?
(a) रूपांतरित पश्च अंग
(b) नई संरचना
(c) अध्यावरणी अपवृद्धि
(d) रूपांतरित अग्र अंग
Ans: (d)

186. निम्नलिखित में से कौन-सा पशु नमक का सबसे अधिक सेवन करता है?
(a) भेड़
(b) ऊंट
(c) गधा
(d) कुत्ता
Ans: (b)

187.रुधिर है:
(a) संयोजी ऊतक
(b) उपकला ऊतक
(c) पेशीय ऊतक
(d) प्रजनक ऊतक
Ans:(a)

188.जोंक मवेशियों पर कैसा बाह्य परजीवी होता है?
(a) मांसभक्षी
(b) सर्वभक्षी
(c) रक्तपिपासु
(d) तृणभक्षी
Ans: (c)

189. हवा से पनपने वाले प्राणियों को क्या कहते हैं?
(a) खनिक/खननशील
(b) वनस्पतिक
(c) धावी/धावनशील
(d) उड़नशील
Ans: (b)

190. ब्रायोफाइट को प्राय: उभयचर पादप क्यों कहा जाता
(a) वे मेंढ़क जैसे लगते हैं।
(b) वे जल और थल दोनों में पाए जाते हैं।
(c) उनमें आवासीय अभिरुचि नहीं होती।
(d) वे कीटों का भक्षण कर सकते हैं।
Ans: (b)

191.स्पंज क्या है?
(a) एक जीवाश्म
(b) एक पादप
(c) एक जंतु
(d) एक कवक
Ans: (c)

192. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते
(a) हाइपोकोटाइल
(b) एम्ब्रियो
(c) एन्डोस्पर्म
(d) न्यूसेलस
Ans: (c)

193.अमरबेल (कस्कुटा) क्या है?
(a) पूतजीवी
(b) अधिपादप
(c) मरुद्भिद
(d) परजीवी
Ans: (d)

194. पशुओं का पशु महामरी रोग होता है :
(a) कीड़ों द्वारा
(b) जीवाणुओं (बैक्टीरिया) द्वारा
(c) विषाणुओं (वाइरस) द्वारा
(d) प्रोटोजोआ द्वारा
Ans: (c)

195. मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है
(a) फाइकस
(b) सैन्टेलम
(c) कस्कुटा
(d) यूफोर्बिया
Ans: (c)

196. स्वपोषित थैलोफाइटों वाले क्लोरोफिल को क्या कहते हैं?
(a) शैवाल
(b) लाइकेन
(c) फंजाई
(d) ब्रायोफाइट
Ans:(a)

197. वह जीव कौन-सा है, जो वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) लाइकेन
(c) शैवाल
(d) फंजाई
Ans: (b)

198. वर्गीकरण विज्ञान किससे संबंधित विज्ञान है?
(a) आकृति-विज्ञान
(b) शरीर-रचना विज्ञान
(c) वर्गीकरण
(d) आर्थिक प्रयोग
Ans: (c)

199.जल संवर्धन, पौधों के कर्षण की एक विधि है, जिसमें निम्न में से, किसका प्रयोग नहीं किया जाता?
(a) जल
(b) प्रकाश
(c) रेत
(d) मिट्टी
Ans: (d)

200. मिट्टी के अपमार्जक कौन होते हैं?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) शैवाल
(d) कवक
Ans: (c)